प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय ने मानस न्यूज को बताया कि 12 गांवों में पंचायत सहायक के पद खाली थे, जिनके लिए आवेदकों की वरिष्ठता सूची तैयार की गई थी। अफसरों ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
नौ गांवों में पंचायत सहायक के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। चयनित अभ्यर्थियों में बामपुर गांव की सीतू तिवारी, बेदौली की रेशमी यादव, चिलबिला की रागिनी केसरवानी, गंजाधरपुर की महिमा पांडेय, हंडिया के साजन सोनकर, महेवा कला के विशाल कुमार गौतम, ऊटी के विनय कुमार यादव, पूरालक्षन के ज्ञान पाल सिंह और राजापुर की प्रतिमा कुशवाहा शामिल हैं।
चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अनुबंध पत्र जमा करने के बाद उन्हें पंचायत सहायक के पद पर तैनात किया जाएगा। यह नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।