प्रयागराज। मांडा में बीडीओ अमित मिश्र ने सीएम सामूहिक विवाह योजना के लिए लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
बीडीओ अमित मिश्र ने मानस न्यूज को बताया कि, “हमने सीएम सामूहिक विवाह योजना के लिए लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हमारा लक्ष्य है कि आगामी 12 दिसंबर को चयनित आवेदकों का सीएम सामूहिक विवाह कराया जाए।”
बीडीओ ने आगे बताया, “आगामी आठ दिसंबर तक लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।”
सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र कन्याओं को 51,000 रुपये की धनराशि का लाभ मिलेगा, जिसमें गृहस्थी की स्थापना के लिए 35,000 रुपये, विवाह संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री के लिए 10,000 रुपये और विवाह आयोजन हेतु 6,000 रुपये की धनराशि सहायता स्वरूप मिलेगी।
बीडीओ ने सीएम सामूहिक विवाह अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।