प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी विश्वहिंदू महासंघ के गोरक्षा मंडल प्रभारी नीरज कुमार द्विवेदी को गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गोरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है।
नीरज कुमार द्विवेदी ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं गोरक्षा के लिए हमेशा काम करता रहा हूं और यह सम्मान मेरे काम की सराहना है। मैं इस सम्मान के लिए विश्वहिंदू महासंघ और गोरक्षा मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं।”
विश्वहिंदू महासंघ के पदाधिकारी हरिओम पाठक, ओम प्रकाश यादव, दिग्विजय सिंह राणा, प्रवीण दुबे, भगवान सिंह यादव, संतोष मिश्रा, शनि विश्वकर्मा, माधव शुक्ला, अरुण सिंह, अरविन्द प्रताप, अजय मिश्रा, नरेश योगी आदि ने नीरज कुमार द्विवेदी को बधाई दी और उनके काम की प्रशंसा की।