प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बामपुर गांव की कोटेदार गुड़िया यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एसडीएम मेजा दशरथ कुमार ने कोटेदार की दुकान को निरस्त कर दिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आपूर्ति निरीक्षक मेजा आरके तिवारी ने बताया कि कोटेदार गुड़िया यादव पर 98 क्विंटल गेहूं, 50 क्विंटल चावल और 42 किलोग्राम चीनी गबन करने का आरोप है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया गया था।
कोटेदार की दुकान को निलंबित करने के बाद कुखुड़ी के उचित दर विक्रेता मनीष कुमार के यहां संबद्ध कर दिया गया था, लेकिन आरोप है कि निलंबित कोटेदार ने कुखुड़ी के कोटेदार को आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक, ई-पास मशीन और अन्य उपकरण नहीं दिया। जिससे बामपुर के राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं वितरित हो पा रहा है।
एसडीएम मेजा दशरथ कुमार ने बताया कि कोटेदार की दुकान को निरस्त करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि कोटेदार की दुकान को निरस्त करने से बामपुर गांव के राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण में आसानी होगी।
सप्लाई इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ऑनलाइन शिकायत के बाद निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोप की पुष्टि हुई। ईपॉश मशीन में अगूंठा लगाने के बावजूद तीन माह से राशन वितरित नहीं किया गया। कार्डधारकों से अभद्रता की गई और अधिक मूल्य वसूला गया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाई गई, जिससे खाद्यान्न भंडार का मिलान नहीं हो सका। 546 कार्ड धारकों में सिर्फ एक को राशन वितरित किया गया। तहरीर पर मांडा पुलिस ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।