मानस न्यूज-24
प्रयागराज। मेजा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी का मांडाखास गांव में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समर्थकों ने उनका स्वागत फूलों की वर्षा और संगीतमय धुनों के साथ किया।
अतुल वैभव द्विवेदी के बड़े भाई पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी ने मानस न्यूज-24 से कहा, “यह हमारे परिवार के लिए एक गर्व का पल है। अतुल ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उम्मीद है कि वह अपने कार्यकाल में मेजा बार एसोसिएशन के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम करेंगे।”
भारतगंज चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी ने मानस न्यूज-24 कहा, “अतुल वैभव द्विवेदी की जीत एक नई उम्मीद की किरण है। हमें विश्वास है कि वह अपने कार्यकाल में मेजा बार एसोसिएशन के सदस्यों के हितों की रक्षा करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
अधिवक्ता भुनेश्वर त्रिपाठी ने मानस न्यूज-24 कहा, “अतुल वैभव द्विवेदी की जीत एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें उम्मीद है कि वह अपने कार्यकाल में मेजा बार एसोसिएशन के सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे।”
मेजा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी ने कहा, “यह हमारे परिवार और समर्थकों के लिए एक गर्व का पल है। मैं अपने समर्थकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है। मैं अपने कार्यकाल में मेजा बार एसोसिएशन के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम करूंगा और अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”
आनंद चौबे, अमन तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, नारायण तिवारी, विक्रम सिंह, राकेश द्विवेदी, बालकृष्ण द्विवेदी, अरविंद सर्राफ, घनश्याम गिरी, इसरार अली, अमन मिश्रा, सकलैन, डाक्टर असद अली आदि ने भी अतुल वैभव द्विवेदी को बधाई दी और उनकी जीत का जश्न मनाया।