मानस न्यूज-24 (विकास यादव)
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार गांव में मलाधर यादव के घर शुक्रवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मीरजापुर निवासी दो युवकों की बाइक पर चोरों ने हांथ साफ कर दिया। क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में निराशा फैल रही है। लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करना तो दूर चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखने से भी परहेज करती है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और ग्रामीणों में भय वयाप्त हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस के आलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को मांडा पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी देते हुए, पीड़ित पिंटू यादव ने बताया कि वह मीरजापुर के थाना कटरा, तेलिया गंज, बालक दास का पूरा निवासी हैं और दूसरा पीड़ित ओमप्रकाश जिगिना थाना क्षेत्र के चरेडू चौकठा निवासी हैं। दोनों मीरजापुर से बाइक लेकर मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी मलाधर यादव के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक दरवाजे के सामने खड़ी कर दी थी और कार्यक्रम में शरीक हुए। शनिवार सुबह घर लौटने को तैयार हुए, तो उनकी बाइक मौके पर मौजूद नहीं मिली। मौजुद लोगों से पूछताछ व खोजबीन की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद दोनों पीड़ित दिघीया चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चोरों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर, तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।
बाइक चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भय और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंसतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा बीते माह बादपुर गांव स्थित कोटे की दुकान पर चोरी की घटना कारित हुई। कोटेदार अवधेश कुमार मुकदमा दर्ज कराने के लिए मांडा थाने का चक्कर काटते रहे, लेकिन अभियोग दर्ज नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह दोहथा ग्राम पंचायत भवन में पांच दफे चोरी की घटना कारित की गई। सरकारी इमारत में चोरी की वारदात पर दोहथा प्रधान व सचिव ने कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन मांडा पुलिस ने अभियोग दर्ज नहीं किया। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों से चोरी की घटना का खुलासे की मांग की। लोगों का कहना है कि पुलिस को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।