मानस न्यूज – 24
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के मेहाजागीर गांव निवासी दो सगे भाई पंकज सिंह और अम्बुज सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।
पंकज सिंह और अम्बुज सिंह के पिता लालबहादुर सिंह किसान हैं। उनके बड़े पिता रेखाराम सिंह रिटायर शिक्षक हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर दोनों भाइयों ने शिक्षक बनने का सपना देखा और उसे हकीकत में बदल दिया।
पंकज सिंह ने गोपाल इंटर कॉलेज कोरांव से हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई की। बीए व बीएड की पढ़ाई क्रमशः इलाहाबाद विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ से की। अंबुज सिंह कोरांव स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटर और बीए- बीएड इलाहाबाद विश्वविद्यालय व रज्जू भैया से पढ़ाई की। उच्य प्राथमिक विद्यालय में संस्कृति शिक्षक के पद पर चयन किया गया है।
मानस न्यूज – 24
पंकज सिंह ने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और बड़े पिता को जाता है। उनकी प्रेरणा और समर्थन से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।”
अम्बुज सिंह ने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार के साथ गुरुजनों को जाता है। उनकी मेहनत और समर्पण से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।”
लालबहादुर सिंह ने कहा, “मैं अपने दोनों बेटों की सफलता पर बहुत खुश हूं। उनकी मेहनत और समर्पण का फल है कि वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”
मानस न्यूज – 24
पंकज सिंह और अम्बुज सिंह की सफलता पर भाजपा नेता शिवदत्त सिंह पटेल, नन्दलाल सिंह, सोमदत्त सिंह पटेल, सन्तोष सिंह, ललन सिंह पटेल, डॉ संजय सिंह, शुभम सिंह, कमलेश कुमार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। दोनों भाइयों की सफलता ने अपने गाँव और परिवार को गौरवान्वित किया है।