प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के आंधी केवटान निवासी धर्मेंद्र कुमार पटेल ने यूपी आरक्षी लिखित परीक्षा में सफलता अर्जित की। इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है। परिचितों ने बधाई दी।
धर्मेंद्र कुमार पटेल ने ढिलिया स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री राजाराम यादव इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व कोटहा स्थित नन्द किशोर इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की। उनके पिता नंदलाल किसान हैं। बेटे की सफलता पर वे खुशी जाहिर की।
सफलता पर अभिषेक मिश्रा, राम लाल, राहुल यादव, विनय बिंद, मुनीम प्रजापति, अभयराज पटेल, आशा पटेल, संतोष पटेल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। धर्मेंद्र कुमार पटेल की सफलता ने अपने गाँव और परिवार को गौरवान्वित किया है।