प्रयागराज। मांडा ब्लॉक में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउन्सिलिंग का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने सरस्वती माँ के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया।
काउंसलिंग में अभिभावकों से अपील की गई कि दिव्यांग बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजा जाए। 50 अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्हें स्टेशनरी व स्वल्पाहार दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने कहा, “दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमारी ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए और उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं।
स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार मिश्रा ने कहा, “दिव्यांग बच्चों की पहचान, कारण, बचाव के साथ योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए हमने इस काउंसलिंग का आयोजन किया है। हमारा उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाए और उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए।”
इस अवसर पर कार्यालय सहायक राज किशोर, अवधेश शुक्ला, मनोज कुमार उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन जी ने विकास खंड से आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।