नेशनल डेस्क। मांडा थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मेजा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासिनी वंदना पुत्री ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी मांडा थाना क्षेत्र के गुडगवां गांव निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी। ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए पीड़िता से मारपीट की।
पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने भाई राजकुमार और मां प्रभावती से की। समझौता कराने ससुराल पहुंचे भाई, मां सहित विवाहिता को आरोपी पति मुकेश, सास सोनकली और गांव के जय व कुशल ने गालियां देते हुए मारा पीटा। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।