मानस न्यूज-24
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के डेंगुरपुर गांव निवासी दिवाकर मिश्र ने सेंट्रल गवर्नमेंट ग्रुप ए गैजेटेड ऑफिसर की परीक्षा में सफलता अर्जित की। यह उपलब्धि न केवल दिवाकर मिश्र के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी यह एक प्रेरणादायक क्षण है। दिवाकर मिश्र ने मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज इलाहाबाद से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की। निजी संस्थान में जॉब करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहे। इसी दौरान उन्होंने सेंट्रल गवर्नमेंट ग्रुप ए गैजेटेड ऑफिसर की परीक्षा दी। उन्होंने 108वीं रैंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की।
दिवाकर मिश्र के पिता कमल कांत मिश्र रिटायर सैनिक हैं और वर्तमान में निजी संस्थान में शिक्षक है। बड़े पिता रमाकांत मिश्र, उमाकांत मिश्र, श्रीकांत मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र ने भतीजे की सफलता पर खुशी जाहिर की। गांव के पूर्व प्रधान गिरजाशंकर पांडेय, प्रधान रामकिशुन निषाद, समरजीत मिश्र, आमिर तिवारी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
दिवाकर मिश्र ने अपनी सफलता के बारे में कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।”
दिवाकर मिश्र के पिता कमल कांत मिश्र ने कहा, “मैं अपने बेटे की सफलता पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह हमारे परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पूर्वजों के आश्रीवाद से यह सपना साकार हुआ।”