प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र के रामधनपूरा में एक मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़िता ऊषा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लौकी तोड़ने के विवाद में आरोपी मोनू उर्फ अरुण कुमार ने गालियां दीं और मना करने पर मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक अन्य घटना में, मांडा थाना क्षेत्र के बेला चौहान गांव में वाहन से पास लेने के विवाद में मारपीट हुई। पीड़ित जीत बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी मातांबर सिंह, अजयबहादुर सिंह व रिंकू सिंह ने गालियां दीं और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।