प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालय भरारी द्वितीय में एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षा अनुदेशक मनोज कुमार गैरहाजिर मिले।
उपस्थित पंजिका की जांच से पता चला कि अनुदेशक मनोज कुमार बीते 12 अगस्त से स्कूल से गैरहाजिर चल रहे हैं। एडीओ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।