प्रयागराज। मांडा व उरूवा ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के बीच साधन सहकारी समिति हाटा, चकडीहा और उपरौड़ा, चौकठा गौरा में डीएपी खाद की जगह एपीएस खाद का वितरण शुरू किया गया। लेकिन खाद की मात्रा कम होने की वजह से किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिली, जिससे उनमें निराशा फैल गई। अफसरों के मुताबिक आगामी बृहस्पतिवार को उरूवा व मांडा ब्लॉक क्षेत्र के सभी समितियों पर आईपीएल डीएपी की खेप पहुंचने की उम्मीद है।
एडीओ कोऑपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि मांडा ब्लॉक क्षेत्र स्थित सभी आठ समितियों पर दो-दो सौ बैग एपीएस खाद की खेप पहुंच चुकी है। मंगलवार को चकडीहा व हाटा समितियों पर एपीएस खाद का वितरण कराया गया है। अगले कार्यदिवस पर मांडाखास व हाटा समिति पर खाद का वितरण कराया जाएगा। इसी तरह उरूवा के रामनगर, समोगरा समिति पर खाद का वितरण होगा। वहीं बृहस्पतिवार को उरूवा व मांडा ब्लॉक क्षेत्र की सभी समितियों पर आईपीएल डीएपी की तीसरी खेप पहुंचने की उम्मीद है। जिससे किसानों की समस्या का निस्तारण होगा।