मांडा के कोषड़ा कला (ढेराही) का मामला, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी
राहुल यादव
मांडा। क्षेत्र के कोषड़ा कला ढेराही गाव मे कई दिनों से अनायास गाली गलौज करने के मामले मे उलाहना देने पर दबँगो ने घर मे घुसकर मारपीट किया। इससे कई लोगों को गंभीर चोटे आई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलोस मामले की जाँच कर रही है।
मांडा थाना क्षेत्र के कोषड़ा कला ढेराही गाव निवासी शिवचंद्र यादव पुत्र स्व आदित्य प्रसाद ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया कि पड़ोस के दबँग किस्म के लोगों द्वारा बीते कई दिनों से अनायास गाली गलौज दिया जा रहा था। सोमवार को उलाहना देने पर आधा दर्जन दबँग किस्म के लोगों ने घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी। उक्त मारपीट मे पीड़ित साहित कई लोगों को गंभीर छोटे आई। वहीं पीड़ित की तहरीर पर जोखन् लाल पुत्र अज्ञात,सत्येंद्र यादव,संतोष यादव पुत्रगन जोखल लाल,आशुतोष यादव पुत्र पारसनाथ,गुड्डू पुत्र अभ्यर्राज,मोनू पुत्र मंगला निवासी उपरोक्त पर विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं मारपीट मे घायल शिवचंद्र को नाजुक दशा मे डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।