मांडा में देवरी गोशाला का निरीक्षण, सुधार के निर्देश
प्रयागराज। मंगलवार को ब्लॉक विकास अधिकारी मांडा अमित मिश्रा ने देवरी गांव की गोशाला का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। गोशाला में 400 गोवंश हैं, जिनकी देखभाल गोपालक लल्लू, रामसेवक भरतलाल, रामकैलाश और नेच्छूलाल कर रहे हैं।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु:
– गोशाला में पानी की मोटर खराब मिलने पर सचिव और प्रधान को अविलंब ठीक कराने को कहा।
– पानी की टंकी की नियमित साफ-सफाई और हरा-चारा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
– गोवंश की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अगले निरीक्षण में सुधार नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
– गोशाला के आसपास के क्षेत्र की सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
बीडीओ का सख्त संदेश:
“गोशाला की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। गोवंश की देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हम गोवंश की सेवा में कोई कमी नहीं बर्दाश्त करेंगे। गोशाला के विकास और सुधार के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।”