प्रयागराज। मांडा में बुधवार दोपहर सवा एक बजे मांडा ब्लॉक क्षेत्र के आहोपुर नेवढ़िया गांव में बिजलेंस की टीम ने हलका लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि चकमार्ग की पैमाइश के नाम पर उन्होंने दस हजार रुपये की मांग की थी।
आहोपुर नेवढ़िया निवासी साकेत मिश्र ने एडीएम से शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के कुछ लोगों ने चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने हलका लेखपाल राघवेंद्र यादव से शिकायत की, तो उन्होंने दस हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत उन्हें विजलेंस टीम से की। टीम ने जाल बिछाकर राघवेंद्र सिंह यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और शहर ले गई। कार्रवाई के दौरान लेखपाल मलखान सिंह मौके पर मौजूद रहे। टीम उन्हें भी अपने साथ पकड़ ले गई और शहर ले जाकर पूछताछ के उपरांत छोड़ दिया।