प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के महेवा कला राजकीय कृषि बीज गोदाम पर सोमवार को गेहूं के बीज के लिए किसानों का जमावड़ा लग गया। भीड़ बढ़ने पर हंगामा हो गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के आने के बाद बीज का वितरण शुरू हुआ, लेकिन कई किसानों को बीज न मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा।
किसानों ने बताया कि बीते चार दिन से गेहूं बीज के लिए गोदाम का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन गेंहू का बीज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने अफसरों से गोदाम पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्धता की मांग की। बीज गोदाम प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि गेहूं बीज उपलब्धता के लिए मांग की गई है और तीन-चार दिन बाद गोदाम पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध रहेगा।