प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के महेवा कला में सोमवार शाम एक बड़ा मामला सामने आया, जहां साधन सहकारी समिति में खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। किसानों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि रात के अंधेरे में खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, उपनिरीक्षक रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बघ्घी पर लदे 15 बोरी खाद को पकड़ लिया, जबकि डीएपी खाद से लदा मैजिक वाहन भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बघ्घी में लदे खाद को दुबारा से गोदाम में रखवाया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
किसानों ने खाद की कालाबाजारी में संलिप्त सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडीओ कॉपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने कहा कि घटना का वीडियो व सूचना प्राप्त हुई है और मंगलवार को स्टॉक की जांच कराकर कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा।
बीडीओ अमित मिश्र ने कहा कि खाद वितरण में हेराफेरी बर्दास्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए समिति को निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि एक तरफ किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग खाद की कालाबाजारी में जुटे हुए हैं। किसानों ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे।
खाद कालाबाजारी का वीडियो देखें- बहरहाल वायरल वीडियो की पुष्ठि मानस न्यूज़ नहीं करता है-
महेवा कला साधन सहकारी समिति थाना मांडा प्रयागराज दिन में डीएपी के लिए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन खाद नहीं मिली और रात में भ्रष्ट सचिव को खाद की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस सौपा। @Uppolice @ManojSh28986262 @CMOfficeUP @myogiadityanath @DCPYNagarPrj pic.twitter.com/p515JU7NLt
— Manasnews24 (@Manasnews_) November 11, 2024