विकास यादव
मेजा,प्रयागराज। क्षेत्र के लेहड़ी गाव के समीप बीती रत दस बजे के आसपास रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से लोगों में हफकंप मच गया। उचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। वहीं पीएम के बाद बाद घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गाव् निवासी गुलाब गुप्ता(४२) पुत्र सुकुरु गुप्ता बीती शनिवार रात दस बजे के आसपास दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग स्थित लेहड़ी गाव के सामने उनका शव देख रेल कर्मचारियों ने अधिकारियो साहित स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। उक्त सूचना पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। उधर रविवार शाम पीएम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा शव का गंगा घट पर अंतिम संस्कार किया गया।