प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के टिकरी ढुनमुनिया तिराहे पर साप्ताहिक सब्जी मंडी का शुभारंभ हुआ। जिससे क्षेत्रवासियों को सस्ती और ताजी सब्जी मिलेगी। यह मंडी सप्ताह में दो दिन, बृहस्पतिवार और सोमवार को लगाई जाएगी। मंडी अंजनी अस्पताल के समीप टिकरी-उमापुर नहर पटरी पर आयोजित की जाएगी।
बृहस्पतिवार शाम इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने फीता काटकर मंडी का शुभारंभ किया।
इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने कहा, “यह मंडी क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी। हमने व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की है।”
मंडी के व्यवस्थापक अनुपम सिंह ने बताया, “हमने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए यह मंडी शुरू की है। यहां व्यापारी सस्ती और ताजी सब्जी बेचेंगे। आगामी तीन माह तक व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों को पानी- विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी”
अंजनी अस्पताल के डॉ निखिलेश श्रीवास्तव ने कहा, “यह मंडी क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जिससे उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने में मदद मिलेगी।”
समाजसेवी रामलाल बिंद ने कहा, “मंडी के आयोजन से क्षेत्रवासियों को न केवल सस्ती सब्जी मिलेगी, बल्कि व्यापारियों को भी अपने उत्पाद बेचने का एक अच्छा मौका मिलेगा।”
इस दौरान दिघीया पुलिस चौकी प्रभारी डॉ बाबूराम, समाजेसवी अभिषेक मिश्र, राहुल यादव, ओमकार शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि टिकरी कौशलेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।