अमन मिश्र
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज पुलिस चौकी के पास बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई। इस हादसे में फचकरा सकरी निवासी रमेश (30) की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार हड़िया गांव निवासी महेश मिश्र घायल हो गए। सकरी निवासी रमेश राजापुर गांव से अपने ससुराल शिरोमन पुर वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे
वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज पुलिस चौकी के पास बाइक की भिडंत हुई।
एक अपाचे बाइक से मामूली टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। जिससे रमेश व महेश मिश्र घायल हो गए। भारतगंज चौकी की पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मांडा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सकरी निवासी रमेश 30 पुत्र दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल, हड़िया गांव निवासी महेश मिश्र को इलाज के लिए शहर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उनकी पत्नी बबिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक पिकप वाहन का चालक था। उसकी दो वर्षीय एक बेटी अनन्या है।