मांडा। थाना क्षेत्र के खुरमा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में अराजकतत्वों ने एक छप्पर की दुकान में आग लगा दी, जिससे पीड़ित विष्णु चरण की आजीविका खतरे में पड़ गई।
विष्णु चरण की दुकान जूनियर स्कूल के समीप स्थित थी और वह बच्चों के लिए खाने-पीने का सामान बेचकर अपना जीवन यापन करते थे। बीती दो दिन पहले रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात अराजकतत्वों ने छप्पर में आग लगा दी, जिससे छ्प्पर की दुकान जलकर नष्ट हो गई।

पीड़ित विष्णु चरण ने घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कराकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।