प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के उंचडीह गांव में कोटेदार के चयन के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एडीओ कॉपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र और एडीओ एसटी सुरेश कुमार ने की। कोटा संचालन मापदंड परीक्षा में लक्ष्मी सहयाता समूह को कोटा संचालन के लिए पात्र पाया गया है। एनआरएलएम में लक्ष्मी समूह की सक्रियता की जांच कराई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में समूह की सक्रियता मिलने पर समूह के सदस्य को कोटा संचालन की संस्तुति कर दी जाएगी।
बैठक के दौरान एनआरएलएम के तहत उंचडीह गांव में पंजीकृत आठ स्वयं सहायता समूहों के बीच पात्रता मापदंड परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें लक्ष्मी सहयाता समूह के सदस्यों ने अपनी दक्षता से प्रभावित किया। जिसके बाद कोटा संचालन के लिए उन्हें चुना गया है। एडीओ विष्णु प्रभाकर ने बताया कि समूह की सक्रियता की जांच एनआरएलएम विभाग से कराई जाएगी और यदि समूह सक्रिय पाया गया तो उन्हें कोटा संचालन की जिम्मेदारी सौपने की संस्तुति कर दी जाएगी।