बीडीओ मांडा के कक्ष में नायाब तहसीलदार के समाने लेखापाल व शिकायत कर्ता से हुई नोकझोक
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के महुआंव कला निवासी तुलाराम मिश्र ने हलका लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तुलाराम मिश्र ने एसडीएम मेजा को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भूमि पैमाइश के लिए अवैध शुल्क मांगा और लेने के बावजूद काम पूरा नहीं किया। शिकायत के दौरान बीडीओ मांडा के कक्ष में हलका लेखपाल व तुलाराम मिश्र से तीखी बहस हुई। नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।”
महुआंव कला निवासी तुलाराम मिश्र ने एसडीएम मेजा को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए। शनिवार को बीडीओ मांडा के कक्ष में नायाब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह गांवों में सीमांकन खम्भा लगवाए जाने को लेकर गोष्ठी कर रहे थे। बैठक में एडीओ पंचायत, कानूनगो, हलका लेखपाल शामिल थे। इसी दौरान शिकायत कर्ता तुलाराम मिश्र मौके पर पहुंचे। बीडीओ मांडा के कक्ष में नायब तहसीलदार के सामने आरोप-प्रत्यारोप सुरु हो गया। इसी बीच लेखपाल और शिकायतकर्ता के बीच तीखी बहस सुरु हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल ने भूमि पैमाइश के लिए अवैध शुल्क मांगा और लेने के बावजूद काम पूरा नहीं किया। इतना ही नहीं, घर पर बैठकर उनके प्रार्थना पत्र पर गलत रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया, जिससे शिकायतकर्ता काफी परेशान है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर हंगामा करने लगे। नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। ब्लॉक में तीखी बहस का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मानस न्यूज से हल्का लेखपाल ने कहा है कि शिकायतकर्ता झूठा आरोप लगा रहे हैं। अपने पक्ष में रिपोर्ट लगावाने के लिए वह मनगढंत आरोप लगा रहें है। तीन सदस्यीय टीम के द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश कराई गई है। जिसकी रिपोर्ट आख्या अफसरों को भेजी गई है। एसडीएम मेजा दशरथ कुमार ने बताया है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी।