राहुल यादव/ विकास यादव
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के न्यू ऊंचडीह स्टेशन के पास एक कोयला लदी मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। घटना गुरुवार सुबह 10:15 बजे की है, जब मालगाड़ी संख्या 43753 डीएफसी अप रूट से गुजर रही थी। आग लगने से रेल कर्मियों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
मालगाड़ी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कोयला लादकर न्यू कानपुर स्टेशन को जा रही थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10:46 बजे आग पर काबू पा लिया। इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कराया गया।
घटना के दौरान टीआरडी टीम के एपीएम दीपक यादव, स्टेशन मास्टर मो अहमद, जेई सुब्रत कुमार नायक, विमलेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
👌👌👌👌👌