प्रयागराज। मीरजापुर से घर लौट रहे मांडाखास निवासी दो युवकों की जिंदगी को एक बेकाबू वाहन ने बदल दिया। प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के समीप बुधवार शाम साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ।
मांडाखास निवासी अनीस (20) पुत्र बाबालाल सोनकर की मौत हो गई, जबकि काजू (22) पुत्र फुल्ला सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे, जब बेकाबू वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
गैपुरा चौकी इंचार्ज आंनद शंकर सिंह ने घायल को एम्बुलेंस से मीरजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।