प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार शाम को आए चक्रवाती तूफान और बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। जफरा, मसौली, महुआरी कला, रामपुर सीरिया समेत कई गांवों में सैकड़ों बीघे खेत में खड़ी धान और अन्य फसलें नष्ट हो गईं।
किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। राजकीय बीज गोगाम प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फसल नुकसान की जांच कराई जाएगी और क्षतिपूर्ति के लिए अफसरों को अवगत कराया जाएगा।
इस तूफान ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी हैं। किसानों की उम्मीदें अब सरकार के मुआवजे की घोषणा पर टिकी हैं।
मांडा में तूफान से किसानों की फसल बर्बाद
मंगलवार शाम को आए चक्रवाती तूफान और बारिश ने मांडा ब्लॉक क्षेत्र में किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। कई गांवों में सैकड़ों बीघे खेत में खड़ी धान और अन्य फसलें नष्ट हो गईं।
मसौली गांव के पीड़ित किसान- राम बहादुर, प्रभाकर नाथ, सुरेश सिंह, विकास कुमार, राजबहादुर, मोहनलाल, अमर बहादुर, दिनेश सिंह, रामकरण, हरे कृष्ण आदि।
चपरतला गांव के किसान- दिनेश कुमार, फूलचंद्र कुशवाहा, बुद्धिराम, राधेश्याम, साधु आदि।
जफरा गांव गांव के किसान- अरुण कुमार सिंह, गणेश सिंह, ओंकार, राजकुमार
मोती लाल, उमाशंकर, मिश्री लाल, राज बहादुर, गोर लाल, राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र कुमार, नारेन्द्र कुमार
सन्तोष कुमार, नागेश कुमार, सुन्नी लाल, लाल साहब, दुर्गा प्रसाद, अमर बहादुर, राजेश, शेर बहादुर, संदीप सिंह, रामनाथ, राधेकृष्ण, कमला, शंकर, दिवान, सत्यप्रकाश, दयाशंकर, हौसला प्रसाद, संदीप कुमार, राम रक्षा सिंह, केशव प्रसाद सिंह, राम सुख सिंह, अमर बहादुर सिंह, राधेकृष्ण सिंह, राज कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कमला शंकर सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजय कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह, मोती लाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि।
महुआरी कलां गांव
रामकिशोर सिंह, रामचन्द्र सिंह, प्रेम सागरसिंह, शिवराम सिंह, अजय कुमार, शिव बहादुर सिंह, विजय शंकर सिंह आदि।
रामपुर सिरिया गांव
शिव शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, बाणधारी सिंह, राम आश्रय सिंह, राम सहाय पाल आदि किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।