विकास यादव / राहुल यादव
प्रयागराज। मंगलवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के आहोपुर नेवढ़िया गांव निवासी युवक के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ। अजीत मिश्र (34) वर्ष, जो मुंबई में नौकरी करते थे, उनका क्षत-विक्षत शव दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित दिघीया रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अजीत मिश्र 21 अक्टूबर को मुंबई से अपने गांव आहोपुर नेवढ़िया लौटे थे। अगले दिन मंगलवार सुबह साइकिल लेकर घर से निकले थे, लेकिन रात 10:30 बजे उनकी दुर्घटना के शिकार होने की खबर मिली।
मृतक के पिता हरीशंकर मिश्रा (पुन्नी) व माता का निधन पहले ही हो चुका है। मृतक के बड़े भाई अमित मिश्र और चाचा विजय शंकर मिश्र इस घटना से दुःखी हैं।
दिघीया चौकी प्रभारी डॉ बाबूराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।