प्रयागराज। मांडा के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अमित मिश्र ने मंगलवार को आंधी और बभनी हेठार गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विकास कार्यों में कई खामियां मिलीं।
आंधी गांव में मनरेगा योजना में धांधली का मामला सामने आया, जहां मुंबई गए व्यक्ति के नाम पर मास्टर रोल निकाला गया। इसके अलावा मनरेगा योजना में कई अन्य खामी पाई गई। संबंधित प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसी तरह बभनी हेठार में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली का मामला सामने आया। पड़ोस के गांव दिघीया में सड़क बनाकर धन आहरित किया गया, लेकिन पत्रावली नहीं दिखाई गई। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ अमित मिश्र ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और रिकवरी की जाएगी। हम विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।