राहुल यादव
प्रयागराज। मांडा के बरहा कलां गांव में नीलगाय को खदेड़ कर पेड़ के नीचे बैठे युवक के ऊपर पेड़ की सूखी डाल गिर गई। डाल गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन डाक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी।
मांडा थाना क्षेत्र के बरहा कलां गांव निवासी शिवचंद पटेल 35 मंगलवार सुबह खेत चर रहे नीलगायों को खदेड़ कर एक पेड़ के नीचे बैठ गए। अचानक पेड़ की सूखी डाल उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। अन्य किसान व परिवार के लोग उनको एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। किसान को तीन बेटियां और एक बेटा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।