प्रयागराज:मांडा में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र देकर मांडारोड विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्य के खिलाफ धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीओ पद का दुरुपयोग कर विद्युत राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उपभोक्ताओं की समस्याओं को अनसुना कर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि एक उपभोक्ता का चार लाख रुपये का बकाया बिल घटाकर 23 हजार रुपये कर दिया गया, जबकि उपभोक्ता के नाम पर आठ किलो वाट का पॉवर कनेक्शन दर्ज है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। अन्यथा की स्थिति में आगामी 27 नवंबर को उपकेंद्र का घेराव करने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
इस मामले में एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने कहा है कि आरोप निराधार हैं। अधिषासी अभियंता मेजा अभिनव गर्ग ने बताया है कि बिल संशोधन प्रक्रिया की जांच कराकर उसे निरस्त कर दिया गया है। अन्य शिकायत के परिपेक्ष्य में शिकायतकर्ता द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर विभागीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।