प्रयागराज। मांडा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बेदौली गांव निवासी आरोपी राजेश पटेल ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी मुकर गया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बीते फरवरी माह में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी। उपनिरीक्षक रितेश यादव और शिव कुमार गोयल की टीम ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।