राहुल यादव/ विकास यादव
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी रिंकू बिंद (24) पुत्र रमाशंकर बिंद की नागपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अनियंत्रित होकर कुचल दिया। रिंकू बिंद ट्रक चालक थे और गुरुवार को नागपुर में थे। उनकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। मृतक के पिता भारतगंज में आभूषण की दुकान पर काम करते हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
नागपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन शव लेने के लिए नागपुर रवाना हो गए हैं। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।