चिनहट में कामता पुल पर हुआ हादसा कार ड्राइवर ने आगे चल रही कार को बचाने के लिए मारी थी ब्रेक
नेशनल डेस्क। चिनहट में सोमवार को कामता पुल पर कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दी। कार की अगली सीट पर बैठा किशोर उछलकर डैशबोर्ड से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हादसे के समय परिवार के साथ हुसैनाबाद स्थित ननिहाल जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच के कैसरगंज निवासी नजीब ईंट भट्टा चलाते हैं। नजीब सोमवार को बेटे फरजान (10), जानिब व बेटी अरीबा व पत्नी शबनम के साथ कार से ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित ससुराल जा रहे थे। फरजान और जानिब ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे। नजीब कार चला रहे थे। इस बीच कामता पुल के पास आगे चल रहे कार चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दी। आगे चल रही कार से भिड़ंत बचाने के लिए नजीब ने भी एकाएक ब्रेक मारी। एकाएक ब्रेक लगाने से सीट पर बैठे फरजान का सिर डैशबोर्ड से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। जबकि जानिब ड्राइविंग सीट के पास खिसकर चला गया। गंभीर रूप से घायल फरजान को नजीब आनन फानन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने फरजान को मृत घोषित कर दिया।