लखनऊ। एक 15 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर दिल्ली बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि छात्रा को चाट विक्रेता प्रदीप ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दिल्ली बुलाया था। वहां प्रदीप, उसके भाई दिलीप और साथी मनोज ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
छह नवंबर को प्रदीप ने किशोरी को फोन कर धमकाया था कि अगर वह दिल्ली नहीं आई तो उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। डर के चलते किशोरी स्कूल के लिए निकली और दिल्ली पहुंच गई।
किशोरी के भाई को मनोज ने फोन कर बताया कि उसकी बहन दिल्ली में है। जब भाई वहां पहुंचा तो किशोरी आपत्तिजनक हालत में मिली। आरोपियों ने विरोध पर मारपीट की।
पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर माल विनय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
माल इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसके पिता के अनुसार छह नवंबर की सुबह बेटी स्कूल के लिए निकली, पर शाम तक घर नहीं लौटी। पता चला कि वह स्कूल ही नहीं गई थी। परिजनों ने किशोरी को इधर-उधर तलाशा, पर कुछ पता नहीं चल सका।
किशोरी ने बताया कि दो माह पहले स्कूल आते-जाते उसकी मुलाकात चाट विक्रेता मड़ियांव निवासी प्रदीप से हुई थी। फिर वह अक्सर उससे बात करने लगी। इस बीच प्रदीप दिल्ली चला गया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।