प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के बढ़वारी गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन व्यक्ति घायल हुए, जिसमें मनोज कुमार (28), पुत्र लालमणि, निवासी ग्राम बदौवा, थाना मांडा की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना कोरांव बढ़वारी बड़ी नहर पुलिया के पास हुई। मनोज अपने साले ओम प्रकाश पुत्र किशोरी लाल, निवासी चपरतला मसौली, थाना मांडा के साथ अपनी बेटी के तिलक के लिए कोरांव बाजार सामान खरीदने गए थे। वापसी में यह हादसा हुआ। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही मनोज ने अपनी अंतिम सांस ली।
मृतक मनोज कुमार की पत्नी कौशल्या की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक को एक बेटी रिंकी और बेटा मंगला है। थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे से मृतक के परिजनों में शोक की लहर फैल गई है।