दारू की दुकान पर बुलाकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी
प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के पियरी गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनंत जीत विश्वकर्मा (26) पुत्र जवाहर लाल विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे अनंत जीत को गांव के ही कुछ लोग दारू की दुकान पर बुलाए थे। वहां किसी बात को लेकर जबरन विवाद शुरू कर दिया गया और मारपीट होने लगी। आरोपियों ने अनंत जीत को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और अनंत जीत को गांव के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों में शोक की लहर है।