प्रयागराज। तहसील कोरांव में मंगलवार को लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार वर्मा के सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल ने रामकुमार वर्मा की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में निष्पक्ष और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है।
इस समारोह में राजस्व निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह, राजेश उपाध्याय, लेखपाल संघ अध्यक्ष इंद्रेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, मंत्री अतुल तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रामकुमार वर्मा की सेवाओं को याद करते हुए सभी ने उनकी सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।