नेशनल डेस्क। केरल के तिरुवनंतपुरम में एक यूट्यूबर दंपति ने आत्महत्या कर ली। प्रिया और सेल्वाराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अलविदा कहा था।
वीडियो में दंपति की कई तस्वीरें दिखाई देती हैं, और बैकग्राउंड में मलयालम गीत ‘विदा परयुकेनन जनम’ (मौत की अंतिम यात्रा) सुनाई देता है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों ने मौत से पहले ही आत्महत्या के संकेत दे दिए थे।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि दंपति का एक बेटा है, जिसने अपने माता-पिता को मृत पाया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस आत्महत्या के एंगल से घटना की जांच कर रही है।
आर्थिक संकट को माना जा रहा मौत की वजह
दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि वे आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे और पिछले साल बेटी की शादी करने के बाद से आर्थिक रूप से संकट में थे। हालांकि, अभी तक मौत की chính वजह साफ नहीं है।
प्रिया का यूट्यूब चैनल
प्रिया का एक यूट्यूब चैनल था, जिस पर वह अक्सर कुकिंग संबंधी वीडियो अपलोड करती थी। इस चैनल के 18 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।