कौशांबी। कोखराज कोतवाली के चार सिपाहियों पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समझौता कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार शाम चारों सिपाहियों – नवनीत कुमार, आशुतोष सिंह, अत्रिय कुमार और विकास कुमार – को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला 20 सितंबर का है, जब कोखराज इलाके की एक महिला को अगवा कर सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित नींबू की बाग में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि कोखराज थाने के शहजादपुर चौकी में तैनात ये सिपाही समझौता कराने की कोशिश कर रहे थे।
एसपी ने मामले की गोपनीय जांच कराई और आरोप सही निकलने पर यह कार्रवाई की। अब मामले की जांच सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी को सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।