कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में वृद्ध किसान पतई लाल सरोज (60) का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला। बुधवार शाम वह फसल की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन अगली सुबह घर नहीं लौटे।
परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और खेत में उनका शव मिला। वृद्ध किसान के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जो मचान की खूंटी से लगने की आशंका है। परिवार वाले उन्हें लेकर मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में इंस्पेक्टर दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि सिर पर मचान की खूंटी लगने से चोट लगने की बात सामने आ रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।