प्रयागराज। घूरपुर थाने में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां घूरपुर थाने के पूर्व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केशव वर्मा के खिलाफ उनके ही थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गंभीर अपराध की सूचना मिलने के बावजूद रिपोर्ट नहीं लिखने पर की गई है। दो दिन पहले ही उन्हें लाइन हाजिर किया जा चुका है। यह मामला घर में घुसकर किए गए हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत की घटना से संबंधित है।
इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला थाने के ही दरोगा भैय्या लाल विश्वकर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि आवेदक बलराम यादव ने 25 सितंबर को अपने विपक्षी अर्पित जायसवाल के बीच हुए विवाद के संबंध में थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने मामला दर्ज नहीं किया।
यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 199 के तहत आता है, जिसमें छह माह से लेकर दो साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया। इसके बाद ही मामला दर्ज किया गया है।