प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के चौकठा लक्षन परिषदीय विद्यालय में अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक संघ इकाई मांडा के अध्यक्ष मुचकुंद मिश्र की अगुवाई में छात्राओं को दिव्य भोजन कराया गया और उन्हें दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया।
मुचकुंद मिश्र ने कहा, “कन्याएं मां दुर्गा की शक्ति और साहस का प्रतीक हैं। उनका पूजन करने से हमें शक्ति और साहस मिलता है। यह हमारी संस्कृति की महानता है कि हम कन्याओं को देवी के रूप में पूजते हैं।”
इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार, बलराम सिंह, विवेक कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं। समारोह में कन्याओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।