नेशनल डेस्क। कानपुर देहात के पिंडार्थू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक दंपती की इंटरसिटी ट्रेन से क्रश होकर मौत हो गई। यह घटना कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर मंडी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।
मृतक दंपती की पहचान सोम शुक्ला (36) और उनकी पत्नी श्वेता शुक्ला के रूप में हुई है। सोम शुक्ला भोगनीपुर स्थित एक कार शोरूम में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात को हुई और दोनों शव रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 1288/15-16 के पास मिले। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।
परिजनों में कोहराम
दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के ससुरालीजन और परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।