नेशनल डेस्क। कानपुर में निलंबित दरोगा गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि उनके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गजेंद्र ने उनके सिर पर पिस्टल रख दी थी।
_पत्नी के आरोप_
प्रियांशी चौधरी ने बताया कि उनकी शादी 22 अप्रैल 2023 में गजेंद्र सिंह से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि गजेंद्र के कई महिलाओं और युवतियों से संबंध हैं।
_पुलिस कमिश्नर का बयान_
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि दरोगा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।