
सीएनजी सिलेंडर फटता तो आग का गोला बन सकती थी कार
हादसे का शिकार हुई छात्रों वाली आल्टो कार पेट्रोल और सीएनजी से चलती थी। घटना स्थल पर बने टायरों के निशान से साफ है कि हादसे के वक्त पीछे से आ रहे सरिया लदे ट्राले को रोकने के लिए चालक ने भरसक कोशिश की ओर ब्रेक भी लगाया। ब्रेक अचानक लगने और ढाल पर गाड़ी होने से ट्राले में जोरदार झटका लगा।
हादसे का शिकार हुई छात्रों वाली आल्टो कार पेट्रोल और सीएनजी से चलती थी। घटना स्थल पर बने टायरों के निशान से साफ है कि हादसे के वक्त पीछे से आ रहे सरिया लदे ट्राले को रोकने के लिए चालक ने भरसक कोशिश की ओर ब्रेक भी लगाया। ब्रेक अचानक लगने और ढाल पर गाड़ी होने से ट्राले में जोरदार झटका लगा।

इससे उसमें लदी सरिया ट्राले की बॉडी से जा टकराई। इसके निशान तक ट्राले की बॉडी में पड़ गए। कार में टक्कर लगने के बाद ट्राला डंपर से जा टकराया। इससे कार बुरी तरह पिचक गई। इसके बावजूद गनीमत रही कि सीएनजी सिलिंडर नहीं फटा वरना कार आग का गोला बन सकती थी।