प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के कनेवरा भौसरियां गांव में स्थित दुर्गा पूजा पांडाल में नवरात्रि के सातवें दिन बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा के साथ भव्य दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की और जगत कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं ने हजारों दीपक प्रज्वलित कर दुर्गा पांडाल को विशेष रूप से सजाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भूतनाथ मिश्र उर्फ दुल्लू, कमल तिवारी, राकेश मिश्रा, प्रदीप तिवारी, रज्जन दुबे, अतमदेव मिश्रा (कोटेदार) और मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई। पूजा के दौरान पंडित रामेश्वर तिवारी ने मां कालरात्रि की महिमा का वर्णन किया।
पूजा के दौरान पंडित जी ने बताया कि मां कालरात्रि नवरात्रि की सातवीं शक्ति हैं, जो अपने भक्तों को साहस और शक्ति प्रदान करती हैं। उनकी पूजा करने से भक्तों को अपने जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
श्रद्धालुओं ने अपनी भक्ति की भावना व्यक्त करते हुए कहा, “मां दुर्गा की पूजा करने से हमें शक्ति और साहस मिलता है। हमें अपने जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करने के लिए मां दुर्गा की कृपा की आवश्यकता है।”
नौ मां दुर्गा सेवा समिति कनेवरा के अध्यक्ष भूतनाथ मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2001 से मां दुर्गा की मूर्ति शारदीय नवरात्रि में स्थापित कर पूजा अर्चना की परंपरा जारी है। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भजन, गायन की प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे राजेश तिवारी, संजय मिश्रा, विनय कुमार, और रामचंद्र मिश्रा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और मां दुर्गा की कृपा की कामना की गई।