रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। कश्मीर के पहाड़ों और सीमावर्ती इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसमें गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज घाटी शामिल हैं। जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है।
गुलमर्ग में 2-3 इंच तक जबकि कोंगडोरी और अपरवाथ में लगभग 5-6 इंच बर्फबारी हुई। कश्मीर में हल्की बारिश भी हुई। गुरेज में सलाह दी गई है कि गुरेज की यात्रा करने से बचें, क्योंकि राजदान टॉप पर सड़कें बर्फ से पटी हैं और फिसलन बढ़ी है।
मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पर्यटक, ट्रेकर्स और यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की जांच कर लें। 23 नवंबर तक मौसम ठंडा पर शुष्क रहेगा।
जम्मू संभाग के राजोरी, पुंछ, उधमपुर, सांबा, कठुआ जिलों में भी अब ठंड बढ़ गई है। सांबा, कठुआ और जम्मू के मैदानी एवं सीमांत इलाकाें में घना कोहरा पड़ रहा है।