झांसी। मोंठ के भरोसा गांव निवासी एक युवक ने शादी के महज सात दिन बाद ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजन उसके आत्महत्या करने की वजह नहीं बता सके। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
युवक की पहचान शिवम (21) पुत्र ठाकुरदास अहिरवार के रूप में हुई है। वह अपने जीजा के साथ रहकर गोल गप्पे की दुकान चलता था। 11 दिसंबर को उसकी शादी दतिया निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद से बहू घर में थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह वह दुकान से सामान लाने की बात कहकर निकला था। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब फोन किया तब वह स्विच ऑफ बताने लगा। दोपहर में उसका शव ओवर ब्रिज से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर खंभा संख्या 1180/12 के पास पड़ा मिला।
शिवम की मौत की खबर लगते ही मां कुंवर एवं पत्नी काजल रोते-रोते अचेत हो गईं। शिवम के परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया है। वह अपने माता-पिता की नौ संतानों में इकलौता पुत्र था। उसके शेष संतानों की असमय मौत हो चुकी थी।